चाकसू पंचायत की 24 ग्राम पंचायतों के पंच व सरपंच पद के लिए निकली लॉटरी

0
34

जयपुर (चाकसू)। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पंचायत राज आम चुनाव 2020 के लिए चाकसू पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में पंच
व सरपंच पद के लिए श्रेणीवार आरक्षण आवंटन लॉटरी रविवार को उपखंड कार्यालय के सभा कक्ष में निकाली गई। उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉटरी में 24 ग्राम पंचायतों में से 5 ग्राम पंचायत एस.सी. जिसमें 2 महिला आरक्षित, 3 ग्राम पंचायत एस.टी. जिसमें 1 महिला आरक्षित, 4 ग्राम पंचायत ओबीसी जिसमें 2 महिला आरक्षित व 12 ग्राम पंचायत सामान्य जिसमें 7 महिला के लिए आरक्षित हुई है।
सरपंच पद के लिए आरक्षित श्रेणी निम्नानुसार है:- ग्राम पंचायत कुम्हारियावास सामान्य महिला, शिवदासपुरा एस.टी., तितरिया सामान्य महिला, चन्दलाई सामान्य, काठावाला ओबीसी, करेडा खुर्द ओबीसी महिला, थली सामान्य महिला, टूटोली सामान्य, कादेडा एस.टी.महिला, तामडिया ओबीसी, टूमली का बास सामान्य, सवाई माधोसिंहपुरा सामान्य, कोथून सामान्य महिला, बाडापदमपुरा एस.टी., निमोडिया सामान्य महिला, बरखेडा सामान्य, गिरधारीलालपुरा सामान्य महिला, बडली सामान्य महिला, सांवलिया एस.सी., सिमलियावास वाटिका एस.सी. महिला, आजमनगर ओबीसी महिला, तिगरिया एस.सी., डाहर एस.सी., भोज्याडा एस.सी. महिला के लिए आरक्षित हुई है। गौरतलब है कि विगत 28 दिसम्बर को उपखंड कार्यालय पर पूर्व गठित पंचायत व ग्राम पंचायत के आधार पर 42 ग्राम पंचायतो की आक्षण लॉटरी निकाली गई थी। जिसके बाद सरपंच प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क तेज कर दिया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा नई पंचायत व ग्राम पंचायतो के गठन को हरी झंडी देने के बाद वापस से आरक्षण लॉटरी निकाली गई है। ऐसे में कई उम्मीद्वारों के चेहरे खिल उठे है तो कई मायूस नजर आने लगे है। नवगठित पंचायत समिति कोटखावदा के अन्तर्गत आने वाली 21 ग्राम पंचायतों के पंच व सरपंचों की आरक्षण लॉटरी तीन फरवरी को सुबह 11 बजे कोटखावदा तहसील कार्यालय में निकाली जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here