जयपुर (चाकसू)। उपखंड के कई गांवो में आज भी ग्रामीणो को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवागमन करने के लिए बडी मुश्किलों का सामना करना पडता है। इन गांवो में ना ही कोई सरकारी बसो की व्यवस्था है और ना ही प्राइवेट साधनों की। इसी परेशानी के चलते हिंगोनिया के ग्रामवासियों ने
उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण को ज्ञापन सौपकर सुलभ आवागमन के लिए लोक परिवहन व रोडवेज बस लगवाने की मांग की है। ग्रामीण अर्जुनसिंह एडवोकेट ने बताया कि लसाडिया, माधोसिंहपुरा, हिंगोनिया, आनन्दरामपुरा, तामड़िया, नया गांव एक ही रुट पर आते है लेकिन इन गांवो के लिए रोडवेज बस की सुविधा नही है। वही दूसरी ओर जयसिंहपुरा, रामपुरा, कोथून, गुन्सी, हरभगतपुरा बांसडा, राहोली के लिए भी कोई लोक परिवहन या रोडवेज बस की सुविधा नही है। ज्ञापन में जयपुर से इन दोनो रुटो पर लोक परिवहन या रोडवेज बस लगवाने की मांग की गई है,
ताकि ग्रामीणो को राहत मिल सके।