चाकसू – 7 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ नशे के तीन सौदागर गिरफ्तार

0
71

जयपुर (चाकसू)। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश दाधीच ने बताया कि अवनीश कुमार शर्मा अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के निर्देशन में व के.के. अवस्थी सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू के सुपरविजन में बृजमोहन कविया थाना प्रभारी के नेतत्व में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्यवाही कर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस क्रम में मादक पदार्थों की ब्रिकी की धरपकड हेतु पुलिस थाना चाकसू व जिला विशेष शाखा द्वारा व्यापक अभियान चलाया जाकर अलग – अलग पुलिस टीमो द्वारा कोटखावदा मोड पर शिम्भू दयाल, राकेश कुमार , बहादुर सिहं, शिवजीलाल, सुरेश कुमार ने मुल्जिम दिनेश कुमार गुप्ता पुत्र रामगोपाल गुप्ता उम्र 35 वर्ष जाति महाजन निवासी टिगरिया मोड वैशाली नगर चाकसू को एक किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी तरह दुसरी टीम ने रामपुरा नाला पर संतोष दास , देवेन्द्र सिहं, गिर्राज राहुल, जितेन्द्र सिहं ने दूसरे मुल्जिम छोगाराम पुत्र सेडू राम जाति माली उम्र 39 वर्ष निवासी रामपुरा चाकसू के कब्जे से तीन किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार किया। इसी तरह तेजराम पुत्र रतन लाल जाति माली उम्र 50 वर्ष निवासी पहाड़ी चुंगी नाका मालियों का मौहल्ला निवाई जिला टॉक के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा दो किलो 600 ग्राम जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here