इंटरनेट पर अस्थायी प्रतिबन्ध के विकल्पों पर विचार के लिए बैठक बुधवार को : संभागीय आयुक्त

0
32

जयपुर। विभिन्न परिस्थितियों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से प्रतिबन्धित करने के कारण आमजन को होने वाली परेशानी को देखते हुए इसके विकल्पों पर विचार विमर्श के लिए बुधवार को संभागीय आयुक्त के.सी.वर्मा की अध्यक्षता में बैठक होगी। यह बैठक मिनी सचिवालय स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में अपराह्न 3 बजे होगी। वर्मा ने बताया कि कई बार अस्थायी रूप से इंटरनेट सेवाओं को प्रतिबन्धित करने की स्थिति बन जाती है। आज इंटरनेट का युग है और इंटरनेट का उपयोग करने वाली विभिन्न सेवाओं का प्रचालन प्रभावित होने से इन सेवाओं का उपयोग करने वाले आम व्यक्ति को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चिकित्सा, परिवहन, व्यापार के साथ ही इंटरनेट सेवा प्रदाता टेलिकॉम कम्पनियों को भी परेशानी होती है। इसे देखते हुए इंटरनेट प्रतिबंध से होने वाली समस्याओं के निराकरण एवं इंटरनेट बंद किए जाने के विकल्पों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श करने के लिए यह बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में दूरसंचार कम्पनियों, भारत संचार निगम लि., एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, एयरसेल, एमटीएस, टाटा, रिलायंस जियो के प्रतिनिधि एवं पुलिस विभाग के अधिकारी हिस्सा लेंगे। इस सम्बन्ध में कोई भी अन्य संस्था, मीडिया प्रतिनिधि या व्यक्ति अपना सुझाव देने के लिए बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here