सैन समाज ने मनसा माता को लगाया हलवे पकौडी का भोग

0
32

जयपुर (कोटखावदा)। रुपाहेडी के मनसा माता मंदिर पर सैन समाज द्वारा पौषबडे का आयोजन किया गया। आयोजन के तहत मनसा माता को हलवा पकौडी का भोग लगाया गया जिसके बाद समाज बन्धुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान सैन समाज की नव निर्मित धर्मशाला पर मिटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें समाज सुधार हेतु कई विषयों पर चर्चा भी की गई। कार्यक्रम में समाज के तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन व धर्मशाला निर्माण के आय व्यय का ब्यौरा समिति द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद शेष बची राशि सैन समाज परगना की कार्यकारिणी को सौपी गई। इस दौरान परगना अध्यक्ष लक्ष्मण मोरवाल, सत्यनारायण चोरिया, बाबूलाल सैन, बृजमोहन छान्देल, द्वारकाप्रसाद कौथून, रामूलाल कोटखावदा, गोविन्दनारायण रेनवाल सहित बडी संख्या में समाज बन्धु मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here