चाकसू सेटेलाइट हॉस्पिटल बना अखाड़ा, डॉक्टरों की लड़ाई पहुचीं थाने

0
148

जयपुर (चाकसू)। चाकसू के सबसे बड़े सेटेलाइट अस्पताल में सीनियर जूनियर के चक्कर मे डाक्टरों की आपसी लड़ाइयां आए दिन सामने आ रही हैं। शनिवार को भी ऑपरेशन थियेटर में जूनियर डॉक्टर रवि चौधरी और अपने आपको सीनियर कहने वाली डॉक्टर संतोष बारवाल के बीच जमकर लड़ाई हुई। अस्पताल में यह लड़ाई सामने आई तो इस दौरान वार्ड में भर्ती मरीज इस लड़ाई को देखकर चकित रह गए। दोनों डॉक्टरों के बीच लड़ाई इस हद तक बढ़ गई कि बात थाने तक पहुँच गई। अस्पताल प्रभारी डॉ ऋतुराज मीणा के अनुसार संतोष बारवाल ने एनेस्थीसिया डॉ रवि चौधरी को फोन करके सिजेरियन ऑपरेशन हेतु बुलाया जिसके बाद डॉ रवि चौधरी ने ऑपरेशन थियेटर में पहुचकर मरीज की बीपी हेमोग्लोबिन आदि की जांच की तो मरीज के बीपी अधिक थी व हेमोग्लोबिन भी कम था जिसके बाद डॉ रवि चौधरी ने ऑपरेशन के लिए मना कर दिया। इस पर मरीज के खतरे को देखते हुए रवि चौधरी के ऑपरेशन नही करने को लेकर दोनो डॉक्टरों के बीच विवाद बढ़ गया। जिस पर डॉ रवि चौधरी ने थाने पहुचकर डॉ संतोष बारवाल पर आरोप लगाते हुए परिवाद दे दिया। इसके बाद डॉ संतोष बारवाल ने भी डॉ रवि चौधरी पर आरोप लगाते हुए थाने में परिवाद दे दिया। वही डॉक्टर रवि चौधरी ने बताया की एक ग्रभवती महिला की सिजेरियन डिलीवरी होनी थी। एनेस्थीसिया डॉक्टर होने के नाते महिला को बीपी अधिक होने पर मेरे द्वारा बेहोशी का इन्जेकशन लगाने के लिए मना करने पर डॉ संतोष बारवाल ने विवाद पैदा कर दिया। उस महिला के सिजेरियन ओपरेशन के समय बिपी अधिक होने की वजह से सिजेरियन ओपरेशन नही हो सकता था। इसी मामले को लेकर डॉक्टर मेरे साथ बेवजह विवाद करने लगी जिस पर विवाद ज्यादा बढ़ गया। इस पर मेने अस्पताल प्रभारी को इस विवाद के बारे मे बताकर पुलिस थाने मे जाकर परिवाद दर्ज करवाया है।
सीनियर जूनियर के चक्कर में पहले भी हो चुका विवाद
जानकारी के अनुसार महिला चिकित्सक संतोष बारवाल व अन्य डॉक्टरों के बीच सीनियर जूनियर के चक्कर में पहले भी विवाद हो चुका हैं। जब से डॉ. संतोष बारवाल ने हॉस्पिटल में कार्यभार संभाला है तब से यह हॉस्पिटल कम और अखाड़ा ज्यादा नजर आने लगा है। वही इलाज में लापरवाही को लेकर डॉ संतोष बारवाल के खिलाफ कई मरीज अस्पताल प्रभारी को पूर्व में लिखित शिकायत भी कर चुके हैं। वही डॉ. संतोष पर गर्भवती महिलाओं को अनावश्यक दवाइयां लिखने का भी आरोप हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here