जिला कलेक्टर ने चाकसू उपखण्ड कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक

0
38

जयपुर (चाकसू)। शनिवार को जिला कलेक्टर जोगाराम ने चाकसू क्षेत्र का दौरा किया और उपखण्ड कार्यालय के सभागर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलेक्टर के क्षेत्र में औचक दौरे से शनिवार को छुट्टी के दिन भी सरकारी दफ्तर खुले नजर आए । सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से राज्य सरकार की आमजन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ली और उसकी पालना के लिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को जनता के कार्यो के प्रति लापरवाही नही बरतने की बात कही व मुख्यालयों को नही छोड़ने की हिदायद दी। जिला कलेक्टर ने उपखण्ड में पानी, बिजली, चिकित्सा सहित कई मामलों में सम्बंधित अधिकारियों से फिडबेक लिया। बैठक में उपखण्ड अधिकारी ओपी साहरण, चाकसू तहसीलदार सुनीता सांखला, कोटखावदा तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, विकास अधिकारी बजेंद्र धाकड़, पेयजल विभाग के सहायक अभियंता तेज सिंह मीणा, बिजली विभाग के सहायक अभियंता राजकुमार गर्ग, कोटखावदा के आशीष शर्मा, ब्लॉक मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ सौम्य पंडित, सीबीईओ जोधाराम रेगर, जलग्रहण अधिकारी प्रमोद कुमार वासनिक, महिला बाल विकास अधिकारी नीरू सांखला, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी बृजेश गोयल, आयुवेर्दिक चिकित्सा प्रभारी डॉ मीना पंचावरिया सहित विभिन्न महकमे के अधिकारी मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here