जयपुर (चाकसू)। सांसद जसकोर मीणा तामडीया श्री राम आश्रम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। इस दौरान चाकसू विधानसभा के टूमली का वास, हिंगोनिया और तामडीया गांव का दौरा किया। सांसद मीणा का जगह-जगह माला व शाल पहनाकर स्वागत किया गया। सांसद द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिंगोनिया का निरीक्षण किया गया। अर्जुन सिंह राजावत एडवोकेट एवं अध्यापक मंजू सांवरिया ने बताया कि बारिश के दिनों में स्कूल की छत में पानी टपकता है, भवन काफी पुराना एवं जर्जर है। भवन का निरीक्षण करने के पश्चात सांसद ने ग्रामवासियों को आश्वासन दिया कि संपूर्ण भवन की मरम्मत शीघ्र ही करवाई जाएगी साथ ही इसे आदर्श प्राथमिक विद्यालय के रूप में स्थापित किया जाएगा। उसके पश्चात सांसद तामडीया श्री राम आश्रम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। इस दौरान सांसद मीणा ने कहा कि माता पिता को बालिका शिक्षा पर अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए। आमजन और ग्रामवासियों की मांग पर सांसद ने रेलवे स्टेशन से तामडीया तक नई डामर सड़क, हिंगोनिया में राजकीय प्राथमिक विद्यालय की मरम्मत एवं आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय के रूप में स्थापित करने, तामडीया में राजकीय प्राथमिक विद्यालय की चारदीवारी, नगर पालिका क्षेत्र चाकसू में स्थित श्मशान घाटों में विकास का कार्य करवाये जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व प्रधान जगदीश खींची, एडवोकेट अर्जुन सिंह राजावत, अंबालाल जाट, के. बी. शर्मा, केदार शर्मा आदि मौजूद रहे।