जयपुर (चाकसू)। दी बार एसोसिएशन चाकसू द्वारा गुरुवार को सिविल न्यायालय चाकसू में नव वर्ष का स्वागत दूध के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में न्यायालय परिसर में उपस्थित पक्षकार एवं अधिवक्तागण एवं पीठासीन अधिकारी चंद्रशेखर पारीक ने दूध पीकर एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। पीठासीन अधिकारी द्वारा शराब सेवन जैसी बुराइयों का त्याग करने के संबंध में प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर बार एसोसिएशन महासचिव सुनील कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष एनएल शर्मा, हरप्रीत सिंह, पूर्व महासचिव सरवन लाल शर्मा, एडवोकेट रामलाल जाट, मुकेश मामोडिया, सुरेश शर्मा, राजेश चौधरी, राजेश यादव, कमल किशोर शर्मा, रमेश महावर, ऋषभ जैन, प्रह्लाद जगरवाल आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।