सीआरपीएफ के 400 जवान मछली खाने के बाद बीमार, जांच के आदेश

0
311

तिरुवनंतपुरम। सीआरपीएफ के करीब 400 जवान फूड पॉएजनिंग के चलते बीमार हो गए हैं। यह सभी जवान तिरुवनंतपुरम के पल्लीपुरम में तैनात हैं। बीमार जवानों में से करीब 200 जवानों को तिरंवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य को यहां के दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक इन जवानों ने खाना खाने के बाद पेट में गड़बड़ी और उलटी होने की शिकायत की थी। अस्पताल में दाखिल कुछ जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। मेडिकल कॉलेज के सुप्रींटेंडेंट ने जवानों को किसी तरह का कोई खतरा न होने की बात नहीं है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी इसकी खबर मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे और जवानों से उनका हालचाल जाना। बीमार जवानों में अधिकतर अभी ट्रेनिंग पर हैं और देश के विभिन्न राज्यों से यहां पर आए हुए हैं। उनका कहना था कि उन्होंने रात के खाने में मछली खाई थी जिसके बाद से उनकी हालत खराब हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here