जयपुर (सांगानेर)। सांगानेर सदर थाना पुलिस को कपड़ा चोर गिरोह के बदमाशो को पकडने में सफलता मिली है। डी.सी.पी. जयपुर दक्षिण योगेश दाधीच ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अक्टूबर को सीतापुरा इण्डस्ट्रीयल क्षैत्र मे न्यूवा फैशन कम्पनी एच 342 के मालिक अचल जैन ने एक रिपोर्ट दर्ज करवायी कि दीपावली की छुटटीयो के कारण कम्पनी का स्टाफ छुटटी पर था, पीछे से कम्पनी से कपडो के थान चोरी हो गये। जिस पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की गई। पुछताछ मे कम्पनी के ही चौकीदार ओमप्रकाश पुत्र स्व. प्रभुदयाल मीणा उम्र 34 साल निवासी आमटेडा थाना सदर जिला दौसा को वारदात मे शामिल होने पर पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका था एवं चोरी के माल को ठिकाने लगाने वालो की तलाश जारी थी। इस मामले में पुलिस ने तलाश कर कान्हाराम सांभरिया पुत्र पूरणमल सांभरिया जाति खटीक उम्र 24 साल निवासी ग्राम पोस्ट मानोता थाना जमवारामगढ जयपुर व कालूराम सांभरिया पुत्र पूरणमल सांभरिया जाति खटीक उम्र 35 साल निवासी ग्राम पोस्ट मानोता थाना जमवारामगढ जयपुर को गिरफ्तार किया है। बता दे सीतापुरा इण्डस्ट्रीयल एरिया में कपडा चोरी की कई वारदाते हो रखी है, जिसके बारे मे भी पुलिस बदमाशो से पूछताछ कर रही है।