पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दम्पति की मौत

0
42

जयपुर (चाकसू)। निमोडिया रोड खारवालो की ढाणी के पास एक सड़क हादसे मे बाइक सवार दम्पति की मौत हो गयी वही पिकअप चालक गम्भीर घायल हो गया। थाना प्रभारी बृजमोहन कविया ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे कस्बा निवासी लक्ष्मी देवी और उनके पति ओमप्रकाश सेन इलाज कराने के लिए बाइक से निमोडिया गांव जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद पिकअप सड़क के नीचे पलट गई वही बाईक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे में लक्ष्मी देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में महिला का पति ओमप्रकाश और पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हुए हो गए। ईलाज के दौरान महिला के पति ओमप्रकाश ने सवाईमानसिंह चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने बताया कि पिकअप गाड़ी जब्त कर ली गई है और चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने और दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक का दाह संस्कार होते ही दूसरी मौत की आई खबर
घटना के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई और हर कोई नियति को कोसता नजर आया। हर ओर यही चर्चा थी की अभी तो मृतका के जो बच्चे है वह भी मासूम है। मृतका लक्ष्मी देवी का दाह संस्कार कर जैसे ही परिजन व रिश्तेदार घर पहुॅचे कि तभी गंभीर रुप से घायल हुए लक्ष्मी देवी के पति ओमप्रकाश की भी ईलाज के दौरान मौत होने की सूचना पहुॅच गई। जिससे कई परिजन व रिश्तेदार बेहोश हो गिर पडे। कस्बे में पूरे दिन इस हादसे की चर्चा बनी रही और हर कोई परिवार के लिए संवेदना प्रकट करता नजर आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here