फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो व मेसेज भेजने के आरोप में एक गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध

0
39

जयपुर (सांगानेर)। सांगानेर सदर पुलिस थाना ने दो अलग अलग प्रकरणों मे एक आरोपी तथा एक बाल अपचारी के खिलाफ फर्जी आईडी से फैसबुक व इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज व धमकी देने के मामले मे कार्यवाही की है। डी.सी.पी. जयपुर दक्षिण योगेश दाधीच ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 मई को सीतापुरा इण्डस्ट्रीयल क्षैत्र के जीआईटी कॉलेज मे अध्ययन करने वाली छात्रा ने एक रिपोर्ट दर्ज करवायी कि अप्रैल 2019 मे मेरे एक पुरूष मित्र के साथ फोटो को इंस्टाग्राम पर संदिग्ध व्यक्ति ने फैक आईडी से फोटो भेजी तथा मुझे गलत मैसेज किये व धमकी दी कि मै सारे कॉलेज मे यह बात बता दूंगा। जिस पर पुलिस ने आईटी एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की। साईबर सेल की मदद से आरोपी का आईपी एड्रेस प्राप्त कर आरोपी सचिन पुत्र रामदयाल मीणा निवासी रंगलालकापुरा थाना टोडाभीम जिला करौली को गिरफ्तार किया जाकर मोबाईल बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से मामले की पूछताछ करने में जुटी हुई है। इसी प्रकार मई माह मे एक दूसरे प्रकरण मे कक्षा 10 की एक स्कूली छात्रा के पिता ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि मेरी पुत्री के नाम से फर्जी फैसबुक आईडी बनाकर उस पर अश्लील मैसेज का आदान प्रदान किया जा रहा है तथा उसका नाम किसी लडके के साथ भी जोडा जा रहा है। उस फर्जी फैसबुक आईडी पर उसकी कक्षा की दूसरी छात्रा का नाम लिख रखा है जो भी गलत है। इस पर साईबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी का पता किया तो वह छात्रा की कक्षा का ही छात्र निकला। नाबालिग होने के चलते पुलिस बाल अपचारी को निरुद्ध कर पूछताछ में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here