मोबाईल लूट का आरोपी गिरफ्तार, मोबाईल बरामद

0
29

जयपुर (सांगानेर)। सांगानेर सदर थाना पुलिस को मोबाईल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पकडने में सफलता हासिल हुई है। डी.सी.पी. जयपुर दक्षिण योगेश दाधीच ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 फरवरी को सीतापुरा औधोगिक क्षैत्र मे परिवादी सुशील कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ खबर हिन्दूस्तान हैडलाईन ने रिपोर्ट दी कि मै महात्मा गांधी अस्पताल से पैदल-पैदल जा रहा था। तब मेरे पीछे से एक बाइक पर दो नकाबपोश आये तथा जबरदस्ती मेरा बेग व मोबाईल छिनकर फरार हो गये। सूचना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी। लूटपाट करने वाली गैग के खिलाफ कार्यवाही के दौरान फरवरी माह मे की गई मोबाईल लूट का आरोपी सुनील पुत्र बजरंगलाल निवासी नटवाडा थाना बरौनी जिला टोक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार कर लिया एवं उसके पास से लूटा गया मोबाईल बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से उसके द्वारा की गई अन्य वारदातों की जानकारी लेने में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here