78 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार, आल्टो जप्त

0
34

जयपुर (चाकसू)। मुखबिर की सूचना पर चाकसू थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर स्मैक के साथ तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पकडे गये बदमाश दिलीप कुमार पुत्र सुल्तान सिंह जाटव उम्र 28 साल निवासी प्लॉट नं. 12 सुनीता कॉलोनी, माल की ढ़ाणी सांगानेर, जुगनु जाटव पुत्र राजेश जाटव उम्र 24 साल निवासी प्लाट नं. 34 सुनीता कॉलोनी, माल की ढ़ाणी सांगानेर व राजेश शर्मा पुत्र नारायणलाल उम्र 30 साल निवास श्रीरामपुरा सांगानेर है। एस. आई. शम्भूदयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि देर शाम मुखबिर से आल्टो गाडी नं. आर.जे. 45 सी.एच. 4922 में बदमाश होने की जानकारी मिली थी। सूचना पर पुलिस ने थानाधिकारी बृजमोहन कविया के नेतृत्व में नाकाबंदी की। इस दौरान टोंक की तरफ से बरखेडा टोल प्लाजा की ओर यह गाडी आती नजर आई, लेकिन नाकाबंदी देखकर गाडी में सवार बदमाशो ने गाडी को वापस टोंक की ओर मोड लिया। खबर मुद्दे की पुलिस ने जब गाडी का पीछा किया तो बदमाश गाडी को चाकसू कस्बे में लेकर घुस गये और तेज गति में बाजार से गाडी निकाल ले गये। इस दौरान बदमाशो ने बाजार में एक दुपहिया वाहन चालक को टक्कर भी मार दी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस द्वारा चारो तरफ की गई नाकाबंदी के चलते आखिरकार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ गये। गाडी में तीन लोग सवार थे और जब उनकी तलाशी ली गई तो तलाशी में एक बदमाश के पास 47 ग्राम व दूसरे के पास 31 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने गाडी जप्त कर तीनों बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मुहाना थानाधिकारी हीरालाल भी तफ्तीश के लिए चाकसू थाने पहुॅचे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here