राज्यसभा में तेंदुलकर, रेखा की गैरहाजिरी पर सवाल, सपा सांसद ने मांगा इस्तीफा

0
289

नई दिल्ली। राज्यसभा में मनोनीत बड़ी हस्तियों के लगातार अनुपस्थित रहने को लेकर एक बार फिर सवाल उठा है। सपा के राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने पूछा कि क्या सचिन तेंदुलकर और रेखा जैसी बड़ी हस्तियों का लगातार अनुपस्थित रहना उचित है? यदि राज्यसभा के कार्यो में उनकी रुचि नहीं है, तो क्या उन्हें त्यागपत्र नहीं दे देना चाहिए? अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने इस सत्र में क्रिकेटर तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा को कार्यवाही में हिस्सा लेते नहीं देखा। उन्होंने कहा, ‘यदि ये लोग सदन की कार्यवाही में नहीं आते हैं, तो इसका अर्थ है कि उनकी रुचि नहीं है? यदि उनकी रुचि नहीं है, तो क्या उन्हें इस्तीफा नहीं दे देना चाहिए?’ अग्रवाल ने सदन में इस मुद्दे को व्यवस्था के प्रश्न (पॉइंट ऑफ आर्डर) के रूप में उठाया। हालांकि उप सभापति पीजे कुरियन ने कहा कि यह व्यवस्था का प्रश्न नहीं है और अग्रवाल मनोनीत सदस्यों को सदन में उपस्थित रहने को लेकर अनुरोध कर सकते हैं। इस पर अग्रवाल ने कहा कि यदि उप सभापति का ऐसा सुझाव है तो वे इन सदस्यों को पत्र लिखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here