चाकसू तहसील में नामांतरण अब ऑनलाइन, किसानों को मिलेगी राहत

0
488

जयपुर (चाकसू)। चाकसू तहसील में 10 जून से रुके हुए नामांतरण आज से ऑनलाइन दर्ज होना शुरू हो गए हैं। पहला ऑनलाइन नामांतरण ग्राम सवाईमाधोसिंहपुरा के काश्तकार राजाराम हनुमान रामावतार रामेश्वर पुत्र लादूराम जाति जाट का रहन मुक्ति का दर्ज किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार चाकसू अनिल कुमार चौधरी व समस्त स्टॉप मौजूद था। तहसीलदार अनिल चौधरी ने तय समय में ऑनलाइन काम पूरा करने पर पटवारी, गिरदावरो को धन्यवाद दीया। सभी प्रकार के नामांतरण ऑनलाइन दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया गया। तहसील ऑनलाइन होने से अब काश्तकारों को जमाबंदी नक्शा व गिरदावरी की नकल आसानी से मिल सकेगी व किसानों के सभी प्रकार के नामांतरण ऑनलाइन दर्ज होने से किसानों को राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here