चाकसू गोलीराव तालाब में रिसाव, जिला कलेक्टर ने किया दौरा, प्रशासन मुस्तैद

0
864

जयपुर (चाकसू)। गुरुवार रात से करीब 12 घंटे तक हुई भारी बरसात के कारण कस्बे के प्रमुख जलस्रोत गोलीराव तालाब व मनोहरा तालाब लबालब हो गये है। बता दे कि भारी बरसात के चलते शुक्रवार को हालोराव बंधा टूट गया जिससे करोडो गेलन पानी व्यर्थ बह गया। शनिवार को खॉल के बालाजी मार्ग की और बनी गोलीराव तालाब की पाल में रिसाव शुरु हो गया जिससे जनता व प्रशासन में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही पालिका प्रशासन मौके पर पहुॅचा और जेसीबी से रिसाव को रोकने का प्रयास करता रहा। दिन भर मशक्कत के बाद एक जगह का रिसाव रोक दिया गया लेकिन अन्य जगह का रिसाव पोइन्ट नही मिलने से पानी लगातार पाल के दूसरी ओर निकल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर जगरुप सिंह यादव ने गोलीाव तालाब का मौका मुआयना किया और स्थानीय प्रशासन को रिसाव रोकने के हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिये। इस दौरान
एडिशनल चीफ इंजिनियर सिचाई विभाग, विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, पूर्व पालिका चेयरमैन राजेन्द्र गुर्जर, उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण, तहसीलदार अनिल चौधरी, थानाधिकारी बृजमोहन कविया भी मौजूद रहे। मौजूद लोगो ने जिला कलेक्टर से स्थानीय प्रशासन के उदासीन रवैये की शिकायत की और बिगडे हालातो को शीघ्रता से नियंत्रित करने की मांग की। लोगो का कहना था कि अगर तालाब का रिसाव नही रुकता है और तालाब की पाल टूटती है तो रैगर मौहल्ला, करारखानिया मोहल्ला, इन्द्रा बाजार, खटीक मौहल्ला, तेली मौहल्ला पूरी तरह जलमग्न हो जायेगे जिससे लोगो को भारी नुकसान हो सकता है। इस पर कलेक्टर ने रिसाव रुकने तक कार्य जारी रखने के निर्देश दिए। गोलीराव तालाब स्थित मस्जिद
बिसायतियान के बेसमेन्ट में भी रिसाव हो जाने के चलते पानी भर गया जिससे बडी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग वहॉ इकठ्ठा हो गये और मिट्टी के कट्टे लगाकर रिसाव रोकने का प्रयास किया। वही शनिवार को रावता वाला बंधा व खेजडी का बंधा भी टूट गया। बंधा टूटने से टोंक रोड पर ओसवाल गैस एजेन्सी के पास स्थित अरिहंत कॉलोनी में करीब 4 फीट तक पानी भर गया जिससे कॉलोनीवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। यह पानी कॉलोनी से होते हुए मुख्य सड़क पर आ गया और करीब दो फुट के भराव के साथ बहने लगा। ऐसे में पूरे दिन दुपहिया व चौपहिया वाहन को रैंग – रैंग कर चलना पडा। वही शनिवार को बारिश का दौर कम रहने से लोगो ने व प्रशासन ने कुछ हद तक राहत की सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here