मानसून की पहली तेज बारिश में चाकसू जलमग्न, प्रशासनिक तैयारियों की खुली पोल

0
838

जयपुर (चाकसू)। चाकसू उपखंड में गुरुवार रात्रि से करीब 12 घंटे तक हुई भारी बारिश के चलते एक और जहॉ आमजन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है वही मानसून की पहली तेज बारिश ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी। 12 घंटे से अधिक समय तक हुई भारी बारिश के चलते कस्बे के प्रमुख गोलीराव तालाब व मनोहरा तालाब लबालब हो गये, वही मुख्य जल भराव का स्रोत हालोराव बंधा चादर चलने के बाद टूट गया जिससे बडी मात्रा में पानी व्यर्थ बह गया और इस पानी ने आगे जाकर चाकसू से निमोडिया का सम्पर्क तोड दिया। अचानक से आई भीषण वर्षा के चलते प्रषासन पूरी तरह से बेबस नजर आया और जनता में त्राही-त्राही मच गई। हालाकि उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण पूरे दिन दौरे पर रहे और राहत कार्यो में लगे रहे लेकिन पूर्व की तैयारियों के अभाव में जो राहत लोगो को मिलनी चाहिए थी वो नही मिल पाई। कस्बे में निचले क्षेत्रों मेें बसी कई कॉलोनियो के मकान जलमग्न हो गये और लोग अब भी अपने घरों में कैद है। लोगो को राहत पहुॅचाने के लिए जिस नगरपालिका पर जिम्मा था वो पालिका भवन भी करीब 4 फुट पानी से भर गया। टोंक रोड पर स्थित सरकारी क्वाटर जनमग्न हो गये वही पालिका क्षेत्र के सभी बडे नाले लबालब हो गये। नगरपालिका परिसर के पीछे बने बडे नाले में बहाव तेज होने के चलते सडक क्षतिग्रस्त हो गई। टोंक रोड ओसवाल गैस एजेन्सी के पास सडक के उपर से पानी का बहाव होने के चलते यातायात रैंग रैंग कर चला। फागी मोड पर लोगो ने घरो में घुसे पानी को निकलवाने की मांग को लेकर रास्ता जाम कर दिया। इसके बावजूद प्रशासन वहॉ नही पहुॅच पाया। आखिर पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर जाम खुलवाया। कल रात से विद्युत सप्लाई बंद होने के चलते लोगो के मोबाईल बंद हो गये जिसके चलते लोगो को बडी परेषानी का सामना करना पडा। सभी जगह बारिश का दौर होने के कारण लोग एक दूसरे के हालचाल जानने को उतावले नजर आये। लोगो का कहना है कि 1981 में आई बाढ के बाद पहली बार उपखंड में इतनी भीषण बारिश देखने को मिली है जिसमें दोनो प्रमुख तालाब एक ही दिन में लबालब हो गये। मिली जानकारी के अनुसार उपखंड क्षेत्र के कई गांव की सम्पर्क सडके भारी बारिश के चलते जलमग्न हो गई है। फिलहाल बारिश रुकने से प्रषासन हालातों का जायजा लेने में जुट गया है। पहली बारिश में ऐसे विकट हालात बनने पर आम जनता प्रशासन को कोसती नजर आई। लोगो का कहना था कि मानसून के मध्यनजर प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नजर नही आये, गनीमत रही कि बारिश रुक गई वरना बडी तबाही मच सकती थी। अब अगर एक दो दिन में बारिश का दौर इसी रुप में वापस आता है तो बाढ के हालात बनने का अंदेशा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here