जयपुर। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी में इस्तीफों और मुलाकातों का सिलसिला जारी है। वहीं चुनावों में हार के बाद कांग्रेस की कई राज्य सरकारों पर भी खतरा मंडराता दिख रहा है। मध्य प्रदेश, कर्नाटक के बाद राजस्थान में भी सरकार को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच राजस्थान बीजेपी उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने कहा है कि कांग्रेस के 20 से 25 विधायक पार्टी से नाखुश हैं। भाजपा राजस्थान उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने कहा, ‘मैं पार्टी का आधिकारिक प्रवक्ता नहीं हूं लेकिन मैंने सुना है कि यहां बसपा के विधायक दुखी हैं और साथ ही कांग्रेस के 20-25 विधायक भी दुखी हैं। मैं इस पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।’ इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा है कि कांग्रेस के 25 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस को समर्थन देने वाले बसपा विधायक भी कांग्रेस से परेशान हैं। हालांकि, ज्ञानदेव ने इसे लेकर कोई और टिप्पणी करने से मना कर दिया। वहीं, दूसरी ओर राजस्थान में बीजेपी नेता भवानी सिंह रजावत ने कहा, राज्य में कांग्रेस की हालत ऐसी है कि हमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत ही नहीं है। कांग्रेस खुद ही अपने सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है। मुझे लगता है कि अगर इस्तीफे चलते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस पार्टी अल्पमत में आ जाएगी और सरकार गिर जाएगी। बता दें कि राजस्थान में सभी 25 सीटों पर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में कब्जा जमाया। कांग्रेस की मुश्किल राजस्थान सहित कर्नाटक में भी बढ़ी हुई है, जहां कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार पर खतरा छाया हुआ है।