मातमी धुनों के बीच निकाला अलम सद्दे का जुलूस

0
361

जयपुर (चाकसू)। कस्बे में बाबा याकूब शाह की अगवाई में अंजुमन युवा कमेटी ने मंगलवार शाम को हजरत अलम बरदार की शहादत की याद में मातमी धुनों के बीच अलम सद्दे का जुलूस निकाला। अलम सद्दे का जुलूस मस्जिद लुहारांन से रवाना हुआ जो मोहल्ला करारखानीयान, देशवालीयान व नागोरी मोहल्ले सें होते हुए दलालो के मोहल्ले में पहुंचा। इसके बाद प्रदर्शन करते, नारे लगाते, बैंड की जोशीली धुनो पर थिरकते मुस्लिम युवाओ का जुलूस मुख्य बाजार होता हुआ पीर जलाल शाह बाबा के परिसर में पहुंचा। इस दौरान अखाडो के युवको ने शारिरिक प्रदर्शन के साथ कई तरह के करतब भी दिखाये। इस दौरान रास्ते मे कई स्थानो पर ठंडे पानी व शर्बतों की छबीले लगाई गई। लोगो ने फातिया पढी वही ईमाम हुसेन के डोरे भी बांधे। गौरतलब है कस्बे 20 सितम्बर की रात्री व 21 सितम्बर को दिन में 7 ताजिये निकाले जायेंगे जिनकी तैयारियां जोरों पर चल रही है, वही पुलिस प्रशासन ने ताजियेदारो के लाइसेंस बनवा कर उपलब्ध करवा दिये है। जुलूस मे युवा अंजुमन नोजवान मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के सदर तौसिफ अहमद कमेटी के मुहम्मद अकरम,रियान, रोहिफ़, अल्ताफ, अजरु, जसीम,वसीम,अरमान,रफीक,फुरकान सहित बडी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here