नई दिल्ली। राजस्थान के बाडमेर जिले में बुधवार को एक सुखोई 30 एमकेआई विमान क्रैश हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बच गए। फिलहाल इस क्रैश में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। खबरों के अनुसार सुखोई 30 एमकेआई बाडमेर जिले के शिवकर कुडला गांव के पास क्रैश हुआ। इस दुर्घटना से कुछ ढाणियों में आग लगने की खबर है, जिस पर काबू पाने के लिए एयर फोर्स, क्रेयन इंडिया और जिला प्रशासन की दमकल गाड़ियां तुरंत मौके के लिए रवाना कर दी गईं।