जयपुर (कोटखावदा)। कोटखावदा थाना क्षेत्र के बडौदिया गांव में पांचू बाबा की ढ़ाणी में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। कोटखावदा थानाधिकारी कन्हैयालाल छाबडी ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे ढ़ाणी निवासी शांति देवी बैरवा उम्र 59 साल अपनी भैसों को खेत में चरा रही थी। इसी दौरान भैंसे पास ही स्थित तालाब में चली गई और वहॉ आपस में लडने लगी। उनको लडता देख शांति देवी ने अपने 14 वर्षीय पोते सुनील को भैसों को दूर करने के लिए कहा। जैसे ही सुनील पानी में उतरा वह गहरे गड्डे में जा गिरा, जब 30 वर्षीय सुनील की चाची सुगना देवी ने सुनील को डूबते देखा तो वह मदद के लिए तालाब में चली गई जिस पर वह भी गहरे गड्डे में जा फसी। दोनो को डूबता देख शांति देवी उन्हे बचाने के लिए पानी में उतर गई और वह भी उन्हे बचाने में असफल होते हुए पानी में डूब गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण इकट्ठे हो गये और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहॅुची पुलिस ने ग्रामीणो के सहयोग से तीनो को तालाब से बाहर निकलवाया और चाकसू सेटेलाइट हॉस्पिटल लेकर आई जहॉ मौजूद चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर एसीपी राजेन्द्रसिंह नेन भी चाकसू थाने पहुॅचे और मामले की जानकारी ली। इसके बाद तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत की सूचना जैसे जैसे लोगो के पास पहुॅची वैसे ही चाकसू थाने में लोगो का जमघट बढ़ता गया जो पिडित परिवार को सांत्वना बंधाते नजर आये।