शान से लहराया तिरंगा, स्कूली विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां

0
697

जयपुर (चाकसू)। कस्बे मे टोंक रोड़ स्थित गणगौरी मैदान पर 72 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सामूहिक रुप में बडी धूमधाम से मनाया गया। उप जिला कलेक्टर बी.एल. सिनसिनवार ने सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। ध्वजारोहण के बाद कस्बे की विभिन्न स्कूलो के विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम, देशभक्ति व संस्कृति से ओतप्रोत संगीत की स्वर लहरियों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में मौजूद लोगो को देशभक्ति के जज्बे से सराबोर कर दिया। इसके बाद उप जिला कलेक्टर ने अपने संबोधन में सभी उपखंडवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हम आजाद है और आजादी का जश्न मना रहे है लेकिन हमें अपनी आजादी के साथ ही दूसरों की आजादी का भी ध्यान रखना चाहिए, हम सब एक दूसरे से मिलजुल कर रहें ताकि देश में अमन और शांति बनी रहें। इसके बाद बोर्ड परीक्षाओं में उपखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंचासीन अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार अनिल चौधरी, कोटखावदा तहसीलदार, विकास अधिकारी, पालिका अधिशाषी अधिकारी
महिमा डांगी, चेयरमैन अनिता गुर्जर, प्रधान पिंकी देवी मीणा सहित सभी पार्षदगण व कई वरिष्ठ नागरिकगण मौजूद रहे। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के मध्यनजर थानाधिकारी राजेश कुमार विद्यार्थी मय पुलिस दल के मौजूद रहे। इससे पूर्व सुबह 7 बजे तहसील कार्यालय पर तहसीलदार अनिल चौधरी ने झंडारोहण किया, नगर पालिका में चेयरमैन अनिता गुर्जर ने 7.30 बजे झंडारोहण किया वही सेटेलाईट हॉस्पिटल में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रितुराज मीना ने 8 बजे झंडारोहण किया। कस्बे में संचालित अमरदीप पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में डॉ. सतीश सेहरा ने झंडारोहण किया, गोल्डन पैराडाईज पब्लिक स्कूल में डॉ. रितुराज मीना ने झंडारोहण किया, मेघना विद्यापीठ दुब्बे जी बाढ़ में संस्था उपनिदेशक रमेश चन्द चौधरी ने झंडारोहण किया, इसके साथ ही राजदीप स्कूल, गोस्वामी स्कूल, ल्यूसेन्ट चिल्ड्रन एकेड़मी, आकाशदीप स्कूल, गौरव बालिका स्कूल, ड्रीम एकेड़मी स्कूल सहित सभी निजी व सरकारी संस्थानों पर झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here