एम्स ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मेडिकल रिपोर्ट तमिलनाडु सरकार को सौंपी

0
286

नई दिल्ली। तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के संबंध में एम्स ने अपने डॉक्टरों की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। रिपोर्ट में जयललिता की स्वास्थ्य स्थिति का विश्लेषण दर्ज है। एम्स के उप निदेशक (प्रशासन) वी. श्रीनिवास ने बताया कि तमिलनाडु सरकार के अनुरोध पर एम्स डॉक्टरों की टीम ने पांच अक्टूबर से छह दिसंबर, 2016 के दौरान पांच बार चेन्नई का दौरा किया था। इस टीम का नेतृत्व डॉ. जीसी खिलनानी ने किया था। राज्य सरकार ने अपने आधिकारिक रिकॉर्ड के लिए रविवार को डॉक्टरों की उक्त टीम के विजिट नोट्स की मांग की थी। लिहाजा, सोमवार को उन्होंने ये दस्तावेज तमिलनाडु के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) डॉ. जे. राधाकृष्णन को सौंप दिए। इस कदम को इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि विभिन्न वर्गो की ओर से अन्नाद्रमुक की पूर्व प्रमुख की मौत को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। बता दें कि रविवार को ही तमिलनाडु सरकार ने विद्रोही अन्नाद्रमुक नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के उस दावे को खारिज किया है जिसमें उन्होंने जयललिता के इलाज में गड़बड़ करने का आरोप लगाया था। पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम गुट के अन्नाद्रमुक नेताओं ने सोमवार को ग्रेटर चेन्नई पुलिस आयुक्त एस. जॉर्ज से दूसरी बार मुलाकात की। ये नेता राज्य के सभी जिलों में आठ मार्च से शुरू हो रहे आंदोलन में एक दिवसीय अनशन करने की अनुमति मांग रहे हैं। यह आंदोलन जयललिता की मौत की स्थितियों की स्वतंत्र रूप से जांच कराने की मांग के समर्थन में किया जा रहा है। इस बीच, राज्य के विपक्षी दल द्रमुक ने भी जयललिता की मौत की परिस्थितियों की विस्तृत जांच कराने की मांग को लेकर मद्रास हाई कोर्ट से संपर्क किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here