जयपुर (चाकसू) । विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा द्वारा ब्राह्मण समाज के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में मनोहरा तालाब स्थित गोपीनाथ मंदिर पर सर्व ब्राह्मण समाज की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें विधायक बैरवा द्वारा गत दिनों कोटखावदा में एक मीटिंग के दौरान ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी मनोज पंचोली को लंगड़ा ब्राह्मण कहने और ब्राह्मण समाज के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान समाज बन्धुओं द्वारा भविष्य में विधायक के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया साथ ही समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री महोदय एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना को ज्ञापन देकर घटना से अवगत करवाने का निर्णय लिया गया। पूर्व जिला पार्षद मदन लाल शर्मा वेद, परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष एवं हरियाणा ब्राह्मण समाज के प्रदेश मंत्री एडवोकेट एन एल शर्मा ने मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक द्वारा ऐसी भाषा का प्रयोग करना अशोभनीय है, इससे समाज में आक्रोश है। समाज आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसी मानसिकता वाले विधायक का बहिष्कार करेगा। कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज ऐसी अपमानजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेगा, अगर विधायक को मेरे से तकलीफ है तो सीधे मेरे से बात करें समाज के लोगों को परेशान नहीं करें। समाज के लोगों को विधायक द्वारा जो अपमानजनक गालियां दी जा रही है उसके विरोध में समाज का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपेगा और उचित कार्यवाही की मांग करेगा। मीटिंग में डॉक्टर सुभाष कोटखावदा, राधाकृष्ण दयापुरा, पार्षद त्रिवेणी श्याम शर्मा, पार्षद रामरतन शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा देहात अध्यक्ष विनोद शर्मा, दिनेश तामडिया, ओमप्रकाश हरिपुरा, लक्ष्मीनारायण इंद्रपुरी, मदन रायपुरिया, सीताराम बाड़ा पदमपुरा, शंकर दौराला, नवल किशोर शर्मा, सी.पी.शर्मा, राजेन्द्र गोस्वामी, अधिवक्ता जुगल शर्मा, नीरज शर्मा, बार एसोसिएशन के महासचिव श्रवण शर्मा आदि उपस्थित रहे।