मौसम विभाग की भविष्यवाणी इस बार बहुत सताएगी गर्मी

0
346

नई दिल्ली। इस साल पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त ठंड पड़ी। करीब 25 वर्षो की बर्फबारी का रिकॉर्ड टूट गया। इसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ा, जिस कारण वहां भी अच्छी-खासी ठंड पड़ी। ऐसे में आप यह न सोचें कि इस बार गर्मी कम पड़ेगी। बल्कि अब आप भीषण गर्मी का सामना करने के लिए तैयार हो जाइए। मौसम विभाग की मानें तो इस मौसम (मार्च से मई 2017) में विभिन्न राज्यों को गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा। इसकी बानगी पिछले महीने से ही दिखाई देनी शुरू हो गई है। जनवरी की बात करें तो यह पिछले 116 वर्षो में आठवां सबसे गर्म महीना रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने बताया कि देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र पर इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा। वहां तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस से ज्यादा अधिक रह सकता है। वहीं शेष भारत में, यह एक डिग्री तक अधिक रहने की संभावना है। आइएमडी ने बताया, ‘पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना राज्यों में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ेगी। इसके अलावा मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और आंध्र प्रदेश की जनता को भी भीषण गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here