जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट का एक विडियो सोशल मिडिया पर जमकर शेयर हो रहा है। आठ सैकण्ड के इस विडियों के साथ कमेन्ट भी है जिसमें लिखा है अपने कार्यकर्ता को प्रेम से गले लगा कर सेल्फी लेते सचिन पायलेट, वही एक अन्य कमेन्ट में लिखा है कि कुछ नही बने उससे पहले ही घमण्ड सिर पर बोल रहा है, बन गए तो ना जाने क्या करेंगे। दरअसल विडियो में दिखाया गया है कि सचिन पायलेट अपनी गाडी से बाहर खडे है तभी एक कार्यकर्ता उनके साथ सेल्फी लेने के लिए अपना मोबाईल आगे बढ़ाता है लेकिन उसी वक्त पायलेट कार्यकर्ता के हाथ को झल्लाते हुए धकेल देते है और आगे की ओर चल देते है। इसी दौरान जब एक अन्य कार्यकर्ता पायलेट के पीछे जाने लगता है तो मौजूद गार्ड उसे धक्का देकर दूर कर देता है। सोशल मिडिया पर जिस तरह से यह विडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर लगता है कि कार्यकर्ता पायलेट की इस हरकत से खासे नाराज है और इस नाराजगी को अगर दूर नही किया गया तो आने वाले समय में यह कांग्रेस के लिए मुश्किले पैदा कर सकती है।