अपर आयकर आयुक्त बी एल यादव सात लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

0
319

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने अलवर में सात लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार अपर आयकर आयुक्त के जयपुर स्थित आवास पर छापा मारा है। ब्यूरों के अतिरिक्त महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बताया कि अपर आयकर आयुक्त बी एल यादव के गोपालपुरा स्थित आवास पर आय से अधिक संपति मिलने की संभावना है। फिलहाल अभी वहां छापे की कार्यवाही चल रही है। उन्होंने बताया कि परिवादी धनपत सिंह अपने एक सहयोगी अमर सिंह के साथ मिलकर अलवर में शिक्षण संस्था का संचालन करते थे। गत वर्ष दोनों ने इकरारनामा कर अलग हो गये। इसके तहत परिवादी धनपत सिंह द्वारा अमर सिंह को तीन करोड़ रूपये देने थे जिसमें से उसने तीस लाख रूपये दे दिये थे। शेष दो करोड सतर लाख रूपये अमर सिंह को देने थे। अपर आयकर आयुक्त को इस इकरारनामे की कॉपी मिल गयी और वह परिवादी को एक करोड़ रूपये के पेनल्टी और जेल भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा और दस लाख रूपये की मांग की थी। परिवादी की शिकायत पर ब्यूरों टीम ने उसे सात लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here