शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स हुआ 28,439

0
358

मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकतों और घरेलू स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स 0.70 फीसदी यानी 198.76 अंक के उछाल के साथ साढ़े चार महीने के उच्चतम स्तर 28,439.28 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.69 फीसदी यानी 60.10 अंक चढक़र 8,800 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 8,801.05 अंक पर रहा। शेयर बाजार पर आज भी बजट का प्रभाव दिखा। बजट में किफायती आवास को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा दिये जाने की घोषणा से रियल्टी समूह में जबदरस्त उछाल रहा। बजट से पहले इस क्षेत्र की कंपनियों पर नोटबंदी का दबाव था, लेकिन बजट में लोगों की खरीद क्षमता बढ़ाने के संबंध में किए गए उपायों से रियल्टी तथा अन्य सभी समूहों पर सकारात्मक असर पड़ा है। बजट के बाद से शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है। रियल्टी, स्वास्थ्य तथा टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में रही तेजी के दम पर सेंसेक्स 99.77 अंक की तेजी के साथ 28,340.39 अंक पर खुला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here