डबल मर्डर कांड में फरार चल रहा हत्यारा पुलिस गिरफ्त में

0
381

जयपुर (प्रागपुरा)। प्रागपुरा थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर कांड में शामिल लच्छूराम गुर्जर पुत्र भरताराम उम्र 27 साल निवासी सुन्दरपुरा को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है। थानाप्रभारी डॉ. सुरेश यादव ने बताया कि 22 नवम्बर को इन्द्राज जाट व सुरेश गुर्जर की नृशंस हत्या कर दी गई थी, जिसमें एक महिला सहित 5 लोगो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जो फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे है। वही वारदात में शामिल लच्छूराम हत्याकांड के बाद फरार चल रहा था। पुलिस ने टेक्नीकल सर्विलांस व मुखबीर की पुख्ता सूचना पर लच्छूराम को नारायणपुरा मोड़ से गिरफतार कर लिया। लक्ष्छूराम को इस हत्याकांड में शामिल होने के लिए बीस हजार रुपये की राशि दी गई थी। पुलिस ने लच्छूराम को न्यायालय में पेश किया जहॉ से उसे दो दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण डॉ. रामेश्वर सिंह ने हत्याकांड के पर्दाफाश व हत्यारों की गिरफ्तारी की त्वरित कार्यवाही करने के चलते प्रागपुरा पुलिस की कार्यप्रणाली को सराहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here