जयपुर (चाकसू)। प्रदेश भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से एसएमएस कनवेंशन सेन्टर में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष दीनदयाल कुमावत, विधानसभा प्रभारी रामानंद गुर्जर एवं चाकसू के पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन कैलाश शर्मा के नेतृत्व में चाकसू नगर एवं देहात भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपनी अपनी टीम के साथ समारोह स्थल पर पहुंचे। कार्यकर्ता अलगोजे पार्टी के साथ नाचते गाते हुए सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने की खुशी मनाते नजर आए वही गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के उत्साह से लबरेज होकर झूमने लगे। चाकसू देहात अध्यक्ष राजाराम गुर्जर एवं नगर अध्यक्ष अमित बाहेती ने सभी कार्यकर्ताओं को गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जीत होने तथा राजस्थान सरकार के सफलतम चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बधाई दी ।