सरपंच के परिवार पर धारदार हथियार से हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

0
391

जयपुर (प्रागपुरा)। भौणावास सरपंच राजपालसिंह के परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर चार लोगो को गंभीर रुप से घायल करने की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को प्रागपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी डॉ. सुरेश यादव ने बताया कि सरपंच राजपालसिंह के भाई राजवीरसिंह व उसके लड़के भवानीसिंह व रामावतार सिंह व अन्य को पंच हंसराजसिंह, योगेन्द्रसिंह पिता जसवन्तसिंह, गुरुदयालसिंह आदि द्वारा एकराय होकर पुरानी चुनावी रंजिश के चलते योजनाबद्ध तरीके से घेरकर धारदार हथियारों से हमला कर चार लोगो को गंभीर रुप से घायल कर दिया गया। इस घटना के बाद दर्ज मामले में पंच हंसराजसिंह सहित कुल छ आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके थे। हमले में शामिल मुख्य आरोपी योगेन्द्रसिंह उर्फ कालू घटना के बाद से फरार चल रहा था तथा उसकी अग्रिम जमानत याचिका भी राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा खारिज कर दी गई थी। आरोपी को पकडने के लिए एएसआई रामेश्वरसिंह के नेतृत्व में हैड कॉन्सटेबल जयराम, राजेन्द्र स्वामी, जितेन्द्र व देवदत की टीम बनाई गई। टीम ने दबिश देकर आरोपी को बहरोड जिला अलवर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहॉ से उसे दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here