जयपुर (कोटखावदा)। राडोली गांव के लोकतंत्र रक्षा मंच सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रकाशचन्द शर्मा को राजस्थान सरकार द्वारा लोकतंत्र सेनानी का दर्जा प्राप्त हुआ है। कैबिनेट की अहम बैठक में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ये फैसला लिया गया कि मीसा व डीआईआर के तहत बंदियो को अब लोकतंत्र सेनानी के तौर पर मान्यता मिलेगी और इन्हें मिलने वाली पेंशन नियम का नाम बदलकर लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि करने की मंजूरी दे दी है। शर्मा आपातकाल के समय मे सन 1975 से 1977 में संघर्षरथ रहे थे। जिससे अब उन्हें भी लोकतंत्र सेनानी का दर्जा प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर लोकतंत्र रक्षा मंच राजस्थान के पदाधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं व गाँव औऱ परिवार के सदस्यों ने शर्मा को बधाई दी औऱ माला पहनाकर व साफा बंधाकर स्वागत किया।