ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट योजना के विरोध में सकल जैन समाज सहित सर्व समाज का मौन जुलुस 24 दिसम्बर को

0
602

जयपुर (चाकसू)। राज्य सरकार द्वारा अघोषित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट योजना के विरोध में सकल जैन समाज सहित योजना से प्रभावित सर्व समाज पदमपुरा और आस- पास के सभी 53 गाँवो ने सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करते हुएभगवान महावीर स्वामी के अमर सिद्धांत अनुसरण करते हुए रविवार 24 दिसम्बर को प्रदेश की राजधानी जयपुर शहर में विशाल मौन जुलुस निकालने का निर्णय कर लिया है। इस जुलुस में योजना से प्रभावित अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा दिगंबर जैन मंदिरबरखेड़ा श्वेताम्बर जैन मंदिरश्री साधु सेवा तीर्थपदम नेत्र हॉस्पिटलअखिल भारतीय मानव सेवा संस्थान ” हरी मंदिर ” सहित किसानछोटे व्यापारी और जिनके  घरो को उजाड़ने की योजना है उन् लोगो सहित देशभर का जैन समाज सम्मिलित होगा। बुधवार को अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा में आयोजित पत्रकार वार्ता में अंतर्मना मुनि प्रसन्न सागर महाराज के संघस्थ शिष्य मुनि पीयूष सागर महाराज ने कहा की ” विरोध योजना का नहीं है विरोध केवल आस्था के साथ हो रहे खिलवाड़ का है जिसके तहत देशभर में विख्यात अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा दिगंबर जैन मंदिर और बरखेड़ा श्वेताम्बर जैन मंदिर सहित हिन्दू धर्म के मंदिरो को उखाड़ने की योजना राज्य सरकार ने बनाई है जो सीधे सीधे लोगो की आस्थाओ पर वार है उसके खिलाफ यह विरोध है। राज्य सरकार अपनी हठकर्मिता और  निजि स्वार्थ का प्रदर्शन करते हुए इस योजना को लाखो लोगो की आस्थाओ के खिलाफ जाकर अमलीजामा पहनाना चाह रही हैआखिर ऐसा क्या स्वार्थ है की लोगो की भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सकल जैन समाज सहित सर्व समाज राज्य की भाजपा सरकार की इस योजना का विरोध करती है। गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ने कहा की राज्य सरकार की यह योजना जैन श्रद्धालुओं की भावनाओ के खिलाफ हैअतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा सहित सभी मंदिर सर्व समाज के मंदिर है यहाँ लाखो लोग अपनी आस्थाओ का सम्मान करते हुए श्रीजी के दर्शन करते हैमंदिरो को उजाड़ना धर्म का अपमान करना हैपूर्व में भी जिन लोगो ने सत्ता की ताकत के अहंकार में मंदिरो को उजाड़ने का प्रयास किया हैवह खुद सत्ता से उजड़ गई है यह इतिहासो में भी अंकित है उसके बावजूद राज्य सरकार का यह निर्णय दुःख दायी है  अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा के मानद मंत्री हेमंत सोगानी और अध्यक्ष सुधीर जैन ने बताया की रविवार को क्रन्तिकारी राष्ट्र संत मुनि तरुण सागर महाराज के सानिध्यअंतर्मना मुनि प्रसन्न सागर महाराजमुनि पीयूष सागर महाराजगणिनी आर्यिका विशुद्धमती माताजीगणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ के मंगल आर्शीवाद एवं प्रेरणा से रविवार 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से प्रदेश की राजधानी जयपुर शहर के स्टेच्यू सर्किल से ” विशाल मौन जुलुस ” प्रारम्भ किया जायेगायह मौन बीजेपी मुख्यालय होते हुए मुख्यमंत्री आवास तक जायेगा। जहाँ पर राज्य सरकार को योजना से प्रभावित एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन सौंपा जायेगा। यह मौन जुलुस पूरी तरह से भगवान महावीर स्वामी के अमर सिद्धांत ” अहिंसा परमो धर्मा ” का अनुसरण पर संचालित होगाजिसमे सभी भाग लेने  वाले श्रद्धालु और प्रभावित लोग हजारो की तादाद में अपने हाथो में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे।  पत्रकार वार्ता में पदमपुरा समिति उपाध्यक्ष सुरेंद्र पांड्यासुभाष पाटनीबरखेड़ा श्वेताम्बर तपागच्छ मंदिर अध्यक्ष राजेंद्र लुणावत, मंत्री राजेश मुणोत, आम आदमी पार्टी राजस्थान प्रदेश मिडिया प्रभारी अभिषेक जैन बिट्टू, चाकसू विधानसभा प्रभारी शिवदासपूरा-बाड़ा पदमपुरा ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट हटाओ किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजावत, द्रव्यवती नदी संघर्ष समिति संयोजक अशोक मेहता, साधू सेवा तीर्थ अध्यक्ष राजीव जैन गाजियाबाद वाले सहित सभी प्रभावित ग्रामो के मुखिया सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here