रक्तदान मनुष्य जीवन का सबसे बड़ा दान – विधायक बैरवा

0
320

जयपुर (चाकसू)। रक्तदान करके हम किसी जरुरतमंद की जिंदगी को बचा सकते है। रक्तदान मनुष्य जीवन का सबसे बड़ा दान है। रक्त ना तो खेत में पैदा किया जा सकता है और ना ही वैज्ञानिक इसे बना सकते है। रक्त की अहमियत वही जानता है जिसने इसकी पूर्ति नही होने पर किसी अपने को खोया हो। इसलिए स्वस्थ मनुष्य को रक्तदान में अपना योगदान देना चाहिए और समय समय पर यह दान करते रहना चाहिए। यह बात कस्बे में संचालित के.डी. कॉलेज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने कही। इससे पूर्व कॉलेज निदेशक शिवकुमार शर्मा ने विधायक बैरवा व गणमान्य लोगो का माला पहनाकर स्वागत किया। एचडीएफसी बैंक निवाई ने रक्तदान शिविर में सहयोग प्रदान किया तथा संतोकबा दुर्लभ जी मेमोरियल हॉस्पिटल की टीम की देखरेख में युवाओं ने रक्तदान किया। अंत में कॉलेज निदेशक शर्मा ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया। कॉलेज सचिव राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि शिविर में 65 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ। उन्होने कहा कि कस्बे के किसी भी जरुरतमंद व्यक्ति को अगर रक्त की आवश्यकता पड़े तो वह कॉलेज में सम्पर्क कर सकता है, उसकी पूरी मदद की जायेगी। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, पूर्व पार्षद सरदार सुरेन्द्रसिंह, कौशल गौतम, तौसिफ अहमद, शंकर यादव, अर्जुनसिंह राजावत, कॉलेज के सुमित शर्मा, मुकुल पालीवाल सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here