महादेवपुरा में जेसीबी चलाकर वर्षो पुराना अतिक्रमण हटाया

0
702

जयपुर (कोटखावदा)। पंचायत समिति चाकसू की ग्राम पंचायत महादेवपुरा में कोटखावदा तहसील प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। सरपंच रविकान्त स्वामी ने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायत का निस्तारण करते हुये चक खारवाल स्कूल से भयपुर नदी तक आम रास्ते व खेल मैदान की जमीन से जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान तहसीलदार कार्तिकेय मीना, नायब तहसीलदार अजीतसिंह बुन्देला, गिरदावर रामविलास शर्मा व बजरंगलाल धानका, चार पटवारी व वार्ड पंच गोपाललाल खारवाल, रमेशचन्द शर्मा, ग्राम पंचायत के वरिष्ठ लिपिक लालाराम महावर मौजूद रहे। अतिक्रमण पर की गई इस कार्यवाही को देखने के लिये मौके पर बडी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गये। सरपंच ने बताया कि विगत 25 वर्षो से यह जगह अतिक्रमण की चपेट में थी। अतिक्रमण हटने पर ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत के कार्यो को लेकर खुशी जाहिर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here