पालिका बोर्ड मिटिंग में सदन की गरिमा हुई तार-तार, पार्षदो ने एक दूसरे पर फैकी पानी की बोतले

0
673

जयपुर (चाकसू)। नगर पालिका सभागार में विकास सहित 7 एजेन्डो पर चर्चा व सहमति के लिए आयोजित की गई बोर्ड मिटिंग में जमकर हंगामा हुआ। जैसे ही मिटिंग शुरु की गई तो अध्यक्ष अनिता गुर्जर के सामने मिटिंग के पूर्व निर्धारित सभी एजेन्डो पर 17 पार्षदो की सहमति का प्रस्ताव पत्र प्रस्तुत किया गया। जिस पर पार्षद परमजीतसिंह व मोहनलाल बोहरा ने विरोध जताया और सदन के बाहर बने इस सहमति पत्र का विरोध किया। विरोध करने पर पार्षद दो गुट में बंट गये और एक दूसरे पर छीटाकशी शुरु कर दी। एक तरफ पार्षद परमजीतसिंह व मोहनलाल बोहरा तो दूसरी तरफ पार्षद कविता गुर्जर व रामरतन शर्मा एक दूसरे के सामने हो गये। इस दौरान रामरतन शर्मा ने आवेश में पानी की बोतल टेबल पर दे मारी। पार्षदो के आपस में उलझने पर अध्यक्ष को 15 मिनट के लिए बोर्ड मिटिंग को स्थगित करना पडा और पुलिस को बुलाना पड़ा। नाराज पार्षद सदन के बाहर भी हंगामा करते रहे जिन्हे पुलिस व पूर्व पालिका चेयरमैन राजेन्द्र गुर्जर ने समझाईश कर शांत किया। इसके बाद दोबारा शुरु हुई मिटिंग में मुख्य सड़क मार्गो का नामकरण करने की चर्चा हुई तो परमजीतसिंह ने निर्धारित किये गये नामो की सूची से अनभिज्ञता जताई और मनमर्जी का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पर विचार करने के बाद सहमती दी जायेगी। सैटेलाईट हॉस्पिटल की भूमि आवंटन के लिए एनओसी जारी करने की बात पर पार्षदो ने पालिका प्रशासन से पहले पार्षदो को जगह दिखाने की बात कही इसके बाद ही एनओसी पर विचार करने पर सहमति बनी। एक ओर कुछ पार्षदो ने इसे बाईपास के नजदीक बनाने की बात कही तो कुछ पार्षद इसे कस्बे के नजदीक बनाने की बात कहते नजर आये। गौरव पथ निर्माण के लिए यूटिलिटी शिफ्टिंग पर सभी पार्षदो ने अपनी सहमति प्रदान की। इसके बाद जब विकास के मुद्दे पर चर्चा शुरु हुई तो पार्षद परमजीतसिंह व मोहनलाल बोहरा ने फिर से विरोध शुरु कर दिया और कुछ पार्षदो पर व्यक्तिगत दुष्मनी निकालने का आरोप लगाया। इस बात को लेकर एक बार फिर परमजीतसिंह व पार्षद कविता गुर्जर आमने सामने हो गये और अपशब्दों के साथ एक दूसरे की ओर पानी की बोतले फेकने लगे जिससे माहौल गर्मा गया। यह सब देखकर सभागार में मौजूद पुलिसकर्मी व पार्षदों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। इस दौरान हंगामा बढ़ता देखकर अध्यक्ष अनिता गुर्जर अपनी सीट से उठकर चली गई। बोर्ड मिटिंग के हंगामे को देखकर पालिका परिसर में बडी संख्या में स्थानीय लोगो का भी जमावडा लग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here