जयपुर (कोटखावदा)। आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटखावदा एवं मिशन हैल्पलाईन कोर कमेटी राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सालय परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। आयोजनकर्ता डॉक्टर रविन्द्र नारोलिया ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा द्वारा किया गया। बैरवा ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान मनुष्य जीवन का सबसे बडा दान है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को इसमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए। वही कोर कमेटी के प्रदेषाध्यक्ष रोहित शर्मा ने रक्तदान को सबसे बडा पुण्य का काम बताते हुए कहा कि रक्तदान से हम किसी जरुरतमंद की जिंदगी को बचा सकते है, और किसी के परिवार की खुशियों को लौटा सकते है। कार्यक्रम में भाजपा एस सी मोर्चा के प्रदेश मिडिया प्रभारी दिनेश वर्मा, कोटखावदा मंडल अध्यक्ष कजोड़ चौधरी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष उमा देवी शर्मा, पंचायत समिति सदस्य भगवान सहाय शर्मा, कोटखावदा सरपंच संतोष जैन व डॉ. प्रहलाद मीना मौजूद रहे और रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।