जयपुर (चाकसू)। विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने ग्राम पंचायत छादेल के ग्राम राघवपुरा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए अपने विधायक कोष से 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य भुनाराम गुर्जर, गणपत पुनिया, शंकर यादव, सरदार सुरेन्द्र सिंह, जयनारायण रैगर, कौशल गौतम, गिरधर सिहं, अर्जुन सिंह राजावत सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।