जयपुर (चाकसू)। दी बार एसोसिएशन चाकसू के वार्षिक चुनाव 18 नवम्बर को चुनाव अधिकारी आर. पी. शर्मा, अमित बाहेती के निर्देशन में सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी बाहेती ने बताया कि अध्यक्ष पद के उम्मीद्वार धर्मपाल चौधरी को 1 वोट, गोविन्द नारायण विजय को 57 वोट, मुकेश मामोड़िया को 9 वोट, रामरतन मीणा को 2 वोट व हरप्रीतसिंह को 90 वोट मिले। हरप्रीतसिंह ने 33 वोटो से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गोविन्द नारायण विजय को षिकस्त दी ओर अध्यक्ष पद अपने कब्जे में ले लिया। वही महासचिव पद पर महेश सैनी को 20 वोट, मुकेश पारीक को 24 वोट व श्रवणलाल शर्मा को 115 वोट मिले। ऐसे में श्रवणलाल शर्मा 91 वोटो की बढ़त के साथ महासचिव पद पर चुने गये। शेष पदों के लिए एक ही उम्मीदवार होने के कारण निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। कार्यकारिणी में निर्विरोध रूप से मोहन प्रकाश बैरवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार शर्मा उपाध्यक्ष, राम रतन शर्मा कोषाध्यक्ष, सुनील कुमार शर्मा उप कोषाध्यक्ष, जितेंद्र कुमार गौतम संयुक्त सचिव, रामअवतार बैरवा पुस्तकालय सचिव, मुकेश कुमार चौधरी सांस्कृतिक सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में रामलाल जाट, निर्मल कुमार शर्मा, माया सांवरिया, मुकेश कुमार बैरवा, दिलीप सिंह नरुका, राजेश कुमार यादव, रामेश्वर प्रसाद शर्मा, वीरेंद्र कुमार मुद्गल, त्रिवेणी श्याम शर्मा, एवं हरि शंकर चौधरी को निर्वाचित घोषित किया गया। अध्यक्ष पद पर जीत हासिल होने के बाद हरप्रीतसिंह ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा से शिष्टाचार भेट की। इस दौरान जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, सरदार सुरेन्द्रसिंह, कौषल गौतम, शंकर यादव, हनुमान प्रजापति, बाबूलाल शर्मा, कमलकांत प्रजापति, सुरेष सैनी, राजेन्द्र सैनी सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।