पालिका प्रषासन की कार्यवाही, सब्जी विक्रेताओं व दुकानो से 30 किलो पॉलिथिन जप्त

0
353

जयपुर (चाकसू)। नगर पालिका प्रषासन द्वारा पॉलिथिन के उपयोग पर षिकंजा कसने बाबत आज सब्जी मंडी व मुख्य बाजार में कार्यवाही की गई। पालिका द्वारा की गई कार्यवाही से सब्जी विक्रेताओं व दुकानदारो में हडकम्प मच गया और वह प्रतिष्ठान पर मौजूद पॉलिथिन को प्रषासन की नजरों से बचाते नजर आये। पालिका कर्मचारियों ने गहनता से अभियान को अंजाम देते हुए सब्जी विक्रेताओं व दुकानो से 30 किलो पॉलिथिन जप्त की। जिस भी व्यापारी के पास पॉलिथिन मिली उसका चालान भी पालिका द्वारा काटा गया और भविष्य में पॉलिथिन का उपयोग ना करने की सलाह दी गई। गौरतलब है कि पालिका द्वारा इस पखवाडे में पॉलिथिन के खिलाफ यह दूसरी कार्यवाही है। पालिका के आर.आई. मनीष गौर ने बताया कि पॉलिथिन जप्ती के अनुपात में व्यापारियों के चालान काटे गये है और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। इसके साथ ही अगर कोई व्यापारी पॉलिथिन का उपयोग करता है तो उसकी षिकायत आने पर भी उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही दस्ते में मनीष गौर, नानगराम मीना, बाबूलाल जांगिड़ व अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here