जयपुर (चाकसू)। थानान्तर्गत रिष्तो को तार-तार कर देने वाला और हैवानियत से भरा मामला सामने आया है। बडली ग्राम में 15 वर्षीय बाल अपचारी ने 4 साल की मासूम रिष्तेदार को अपनी हैवानियत का षिकार बना उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। थानाधिकारी राजेश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि पीडिता की मॉ के अनुसार परिवार के लोग काम करने बाहर गये हुए थे, उसी समय उनके पीछे से पडौस में रहने वाला उनका रिष्तेदार बाल अपचारी घर पर आया और पिडिता को बहला फुसला कर अपने घर ले गया, जहॉ उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पिडिता का मेडिकल करवाया है। वही आरोपी बाल अपचारी को निरुद्ध कर लिया गया है जिसे कल बाल न्यायालय में पेश किया जायेगा।