चोरों ने खाॅल के बालाजी भोजनालय के बर्तन भंडार को बनाया निशाना, एल्युमिनियम के 17 भगोना, 8 बड़ी परात, घमले हुए चोरी

0
185

चाकसू । चाकसू कस्बे के पश्चिमी छोर पर गोलीराव तालाब के किनारे स्थित प्राचीन एवं रमणीय स्थल खाॅल के बालाजी आश्रम से एकांत स्थान का लाभ उठाते हुए अज्ञात चोरों ने भोजनालय के बर्तन भंडार को अपना निशाना बनाया। मुख्य मंदिर से लगभग 150 फीट दूरी पर हरियाली से आच्छादित क्षेत्र में संचालित सामुहिक भोजनशाला के बर्तन भंडार में यह वारदात लगभग तीन दिन पहले ही हो गई।
मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन के अनुसार 25 मई को भंडार संभाल कर आएं थे। 28 को किसी कार्य से भंडार को खोलने का प्रयास किया तो ताला ही बदला हुआ था, ताला तोड़कर देखने पर बड़े बर्तन गायब मिले। चैक करने पर 17 बड़े भगोना एल्युमिनियम के 7 बड़ी परात एल्युमिनियम की कुछ तसले गायब मिले। आसपास किसी वाहन के निशान तक नजर नहीं आए। चोरी गया सामान लगभग 20 से 25 हजार रुपए की कीमत का बताया जा रहा है। मंदिर में सेवा दे रहे राधारमण दास महाराज ने बताया कि भारी गर्मी के चलते गोठ आदि भी नहीं हो रही। बरसात एवं सर्दियों में यहां बड़ी बड़ी गोठ होती रहती है। भोजन बनाने एवं भोजन करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं तथा संसाधन उपलब्ध होने, तालाब के किनारे एवं हरियाली से आच्छादित क्षेत्र होने के चलते सार्वजनिक कार्यक्रम होते ही रहते है। अंतिम गोठ 23 अप्रैल को संभवतः हुई है। श्मशान स्थल हीरालाल का तिबारा पास ही होने से सुबह शाम आवारा एवं नशेडी लोगों का आना-जाना बना रहता है। पिछले एक माह के अंदर मंदिर से दो बार जलाभिषेक के रामसागर, घंटे एवं झालर तक दिन में ही चुरा ले गए। लेकिन चोर अब तक पुलिस पकड़ से दूर है, एक ही स्थान पर चोरी की तीसरी घटना होने पर फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर चोरो की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here