चाकसू । कामधेनु गौशाला चाकसू जयपुर में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत सांसद निधि कोष से बनाई गई सौर ऊर्जा से संचालित पनघट का उद्घाटन हुआ। इस पनघट से अब वहाँ के वासियों और पशु-पक्षियों को पीने के पानी की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर सांसद जसकोर मीणा द्वारा उपस्थित जन को मोदी सरकार की उपलब्धियों, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान वहाँ उपस्थित बंधुओं को अपने संसदीय क्षेत्र दौसा में गत 5 वर्ष में हुए विकास कार्यों की पुस्तिका ‘भाजपा जसकृति’ भेंट की। साथ ही गौशाला में कार्यरत महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लोकसभा प्रवास योजना संयोजक चाकसू सरदार सुरेन्द्र सिंह, भाजपा चाकसू देहात मंडल अध्यक्ष भुनाराम गुर्जर, गौशाला समिति सरंक्षक महेश शर्मा, पार्षद दिनेश शर्मा, बुद्धि शर्मा, विक्रम, मोहित सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।