चाकसू। श्री राजपूत सभा भवन में रविवार को ठाकुर स्व.भंवर सिंह (रिटायर्ड थानेदार ) की सातवी पुण्य स्मृति पर कैंसर सेमिनार व निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। एचसीजी कैंसर अस्पताल जयपुर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कैंसर रोग विशेज्ञ डॉक्टर कार्तिक रस्तोगी ,रेडिएशन आन्कोलोजी डॉक्टर राजपाल सिंह शैखावत द्वारा कैसर रोग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कैसर रोग का शुरूआती दोर में इलाज संभव है, जिसको लेकर साल में एक बार कैसर की जांच करना जरूरी है, कई लोगों में कैसर के लक्षण दिखने या फिर लास्ट स्टेज में कैसर आने पर इलाज करना मुश्किल होता है। इस दौरान महिलाओं को स्तन कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया, वही शिविर में लोगों ने बीपी, शुगर, सहित कैसर की जांच के लिए नमूने दिये।
शिविर में विधायक रामावतार बेरवा, रामसिंह चंदलाई अध्यक्ष श्री राजपूत सभा जयपुर,1008 श्री बजरंग दास महाराज ,हाईकोर्ट अधिवक्ता राजेंद्र सिंह तवंर , चाकसू थानाधिकारी कैलाश दान व आयोजक अर्जुन सिंह राजावत हिंगोनिया एडवोकेट,विक्रम सिंह परिहार सहित बडी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।