सरकारी कर्मचारी अपना बिगड़ा ढर्रा सुधार ले नही तो यहाँ से बोरिया बिस्तर बांध लें – विधायक रामावतार बैरवा 

0
160

चाकसू। राजस्थान मे सत्ता बदलते ही ड्यूटी मे कोताही बरतने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। आगामी लोकसभा चुनावों के मध्यनजर प्रदेश मे भाजपा के विधायक इस प्रयास मे लग गए है कि जनता को सरकारी विभागों मे ज्यादा से ज्यादा सहूलियत मिले और उनके काम समय पर पूरे हो। चाकसू विधायक रामवतार बेरवा भी इन दिनों पूरी तरह से एक्शन मोड़ में नजर आ रहे है। विधायक बैरवा ने कोटखावदा ग्राम पंचायत में हुई जनसभा को सम्बोधित करते हुए यंहा लगे सरकारी कर्मचारियों को नसीहत दे डाली की वह अपने बिगड़े हुए ढर्रे को सुधार ले नही तो फिर यंहा से अपने बोरिया बिस्तर बांधकर दुसरीं जगह तबादला करवा लें । विधायक बेरवा ने कहा कि अब राज बदल गया भाजपा का राज आ गया है जो भी जनता और कार्यकर्ता आपके पास आये, उसे अनावश्यक चक्कर नही लगवाकर पूरी ईमानदारी से कार्य करें और आप इसे मेरी चेतवानी समझे या फिर नसीहत। गोरतलब है कि विधायक बेरवा का एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे वो सरकारी कर्मचारियों को नसीहत देते नजर आ रहे है। इस वीडियो का असर भी सरकारी कर्मचारियों में देखने को मिल रहा है और वो समय पर कार्यालय पहुंच कर सीट पर नजर आने लगे है । यंहा के सुनसान नगरपालिका , पंचायत समिति व तहसील कार्यालय में ओर दिनों की अपेक्षा अब ज्यादा चहल – पहल दिखाई देने लगी है। बता दे कि विधायक बेरवा ने पिछले दिनों उपजिला अस्पताल का रात्री के समय औचक निरीक्षण किया था जिसके बाद  प्रशासन सतर्क हो गया है। इसके चलते उपखण्ड अधिकारी गुलाब सिंह वर्मा आधा दर्जन विभागों का आकस्मिक निरीक्षण कर चुके है जिसमे गेर हाजिर मिले 57 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिए गए है। लम्बे समय बाद सरकारी कर्मचारियों की मनमानी व सीट से नदारद रहने की आदत के खिलाफ हो रहे एक्शन की चर्चा इस समय पूरे क्षेत्र मे जोर शोर से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here