चाकसू। पुज्य श्री तनसिंह जी की जन्म शताब्दी समारोह 28 जनवरी रविवार दोपहर 12:15 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। इसको लेकर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में श्री राजपूत सभा भवन चाकसू मे मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग मे अर्जुन सिंह हिंगोनिया ने सभी समाज बंधुओ से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे दिल्ली चलने की अपील की। इस दौरान सभा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गरूडवासी, राजेंद्र सिंह राठौड़ संघ शक्ति, जितेंद्र सिंह , गोविंद सिंह , हेमसिंह राठौड़ ,भागीरथ सिंह ,गोकुल सिंह , मूल सिंह , उम्मेद सिंह, गोपाल सिंह , श्री क्षत्रिय युवक संघ राजा मानसिंह बालिका शाखा चाकसू से आदिति राजावत,अखिलेश कंवर, पारुल कंवर,अचन कंवर,संतोष कंवर , भंवर कंवर, सज्जन कंवर, केशव कंवर, महेंद्र सिंह आदि समाज बंधु मौजूद रहे।