चाकसू। गणिनि आर्यिका नंगमती माताजी का बुधवार को आदिश्वर धाम से शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बिलवा के लिए विहार हुआ। मंत्री प्रवीण शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि माताजी आदिश्वर धाम चाकसू में 25 दिसंबर को हुए मस्तका अभिषेक कार्यक्रम में अपना सानिध्य देने के लिए आई थी। माताजी के सानिध्य में सौधर्मइंद्र परिवार कैलाश चंद, गोविंद शरण, नरेंद्र, अशोक, मुकेश सिंगल परिवार सहित अनेक इंद्रो ने पंचामृत सहित भगवान का अभिषेक किया था। हुकमचंद गोधा ने शर्करा रस से, चौथमल बड़जात्या परिवार ने हल्दी से, निहाल बजाज परिवार ने सफेद चंदन से, अशोक सिंगल सांवलिया वालों ने लाल चंदन से, वीरेंद्र अजमेरा परिवार ने सर्व औषधी से, राजेंद्र छाबड़ा परिवार ने केसर से, चंद्र प्रकाश बिलाला ने चावल चूर्ण से, सुरेश बड़जात्या परिवार ने बादाम रस से, प्रेमचंद गोधा ने सुगंधित जल से एवं पूर्ण कलश भागचंद सोगानी परिवार ने किया। माताजी ने अपने आशीर्वचन में संपूर्ण समाज को कहा कि ऐसे आयोजनों से धर्म प्रभावना बढ़ती है और धर्म से ही पुण्य का अर्जन होता है। साथ ही माताजी ने सभी से आग्रह किया कि आगामी 29 दिसंबर को आचार्य विमल सागर जी महाराज की 29वीं पुण्यतिथि पर श्री दिगंबर जैन मंदिर शांतिनाथ जी बेलवा में बहुत बड़ा आयोजन किया जा रहा है। इसलिए सभी वहां विधान में बैठकर धर्म लाभ लेवे।