उपखण्ड अधिकारी ने सरकारी कार्यालयों, उपजिला अस्पताल का किया ओचक निरीक्षण, अनुपस्थित 57 कार्मिको को कारण बताओ नोटिस

0
104

चाकसू। उपखण्ड अधिकारी गुलाब सिंह वर्मा ने बुधवार को सुबह 10 बजे उपजिला अस्पताल चाकसू का निरीक्षण किया, जिसमें आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में और अधिक सुधार हेतु अस्पताल प्रभारी ऋतुराज मीणा को निर्देशित किया। बता दे कि पूर्व में 19 दिसंबर को भी रात्रि 8:30 बजे चाकसू विधायक रामावतार बैरवा एवं उपखण्ड अधिकारी वर्मा द्वारा उपजिला अस्पताल का ओचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान पाई गई अनियमितताओं के संबंध में अस्पताल प्रभारी ऋतुराज मीना को व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही उपखण्ड अधिकारी वर्मा द्वारा सुबह 10.15 बजे नगरपालिका चाकसू एवं 10:45 बजे तहसील कार्यालय चाकसू एवं तहसील कार्यालय कोटखावदा का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 57 कार्मिक अनुपस्थित पाये गयें। जिस पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा सम्बंधित अधिकारी को दोषी कर्मचारी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस / चार्जशीट जारी करने के आदेश दिये। नगरपालिका चाकसू में स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा सफाई कर्मचारियों के दैनिक कार्य विवरण एवं उपस्थिति पंजिका का संधारण नहीं किया जा रहा था। इस गंभीर लापरवाही हेतु स्वास्थ्य निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस / चार्जशीट देने हेतु निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here